गोपाष्टमी पर हुआ गौ माता का पूजन
अलीगढ़। गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर गौ माता का पूजन विधि विधान से किया गया । अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्यों ने गौ माता का पूजन वैदिक रीति रिवाज एवं विधि विधान से संपन्न करवाया। भक्तों ने गौमाता का भोग गुड़ चना , हरा चारा, फल आदि से लगाया । इस अवसर पर गौमाता की आरती भी की गयी। अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने बताया कि गौ माता भगवान श्री कृष्ण को सबसे ज्यादा प्रिय हैं गौ माता की सेवा सीधी श्री कृष्ण भगवान तक पहुंचती है गौ माता की सेवा के कारण ही प्रभु का नाम गोपाल पड़ा गाय हमारे आराध्य की भी आराध्या है गौमाता में समस्त देवी देवता निवास करते हैं गौ माता की सेवा से ही पूर्वजों को सद्गति प्राप्त होती है आज के इस युग में भगवान श्रीकृष्ण को तो बड़े-बड़े भोग लगाए जाते हैं पर उनकी प्राण प्यारी गाय भूखी प्यासी इधर-उधर भटकती है अपने घर पर गाय की सेवा नहीं कर सकते हैं तो किसी गौशाला में गौ माता की सेवा का संकल्प लें । इस अवसर पर अजय शुक्ला, मनोज पाण्ड़ेय, उषा देवी, मंजू अवस्थी, वैष्णवी अवस्थी, शिवानी शर्मा, कनिका अवस्थी, चंचल वार्ष्णेय ,सारांश गौ सेवक आदि ने गौमाता का पूजन किया ।