टी20 इंटरनेशनल में ऑखिरी गेंद पर रिंकू का छक्का, ना उनके काम आया ना टीम के

0

नई दिल्ली (एजेंसी)। विश्वकप में हार के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है। पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने बेहतरीन पारी खेली। लेकिन इन दोनों से ज्यादा चर्चे आईपीएल स्टार रिंकू सिंह के हैं, जिन्होंने आईपीएल में नाम कमाने के बाद वर्ल्ड चैंपियंस के अंदर भी अपना खौफ भर दिया है। पारी के अंत में जब किसी से उम्मीद नहीं थी तब सभी की नजरें रिंकू पर थी। रिंकू ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस समय छक्का मारा जब टीम इंडिया को 1 गेंद में 1 रन की दरकार थी। लेकिन यह छक्का न टीम के काम आया न ही रिंकू के खाते रन आए। 209 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। यश्सवी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट पाने के लिए मेहमानों को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। इसके बाद सूर्यकुमार और ईशान ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। ईशान ने 39 गेंद में 58 रन की पारी खेली जबकि स्काई ने 42 गेंद में 80 रन ठोक दिए। सूर्यकुमार के आउट होने के बाद टीम इंडिया के पास जीत का ऑप्शन सिर्फ रिंकू थे, क्योंकि अक्षर पटेल और तिलक वर्मा टीम का साथ छोड़ चुके थे। रिंकू सिंह तब तक क्रीज पर जमे रहे जब भारत को महज 1 गेंद में 1 रन की दरकार थी। उन्होंने इस गेंद पर छक्का मारा लेकिन वह काउंट नहीं हुआ, जिसकी वजह साबित हुई नो बॉल। अब सवाल ये है कि रिंकू सिंह के खाते में वहां 6 रन आखिर क्यों नहीं आए? रिंकू के छक्का मारने से पहले गेंदबाज नो बॉल फेंक चुका था। नियम के मुताबिक बल्लेबाज के द्वारा बनाए गए रन से पहले उस नो बॉल का रन पहले काउंट किया जाता है। यही वजह है कि रिंकू के खाते वहां 6 रन नहीं आए, अतिरिक्त रन से भारत ने जीत दर्ज की। रिंकू सिंह ने इस मैच में 14 गेंद में 22 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, मैच के हीरो सूर्यकुमार रहे जिन्होंने तेज तर्रार पारी से मुकाबले को भारत की तरफ झुका दिया था। सूर्या और ईशान की पारी के सामने स्टीव स्मिथ का अर्धशतक और जॉस इंग्लिस का शतक दोनों फेल नजर आए। इस मैच में टीम इंडिया ने 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल में एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया। भारत ने इस फॉर्मेट में पहली बार 209 रन का लक्ष्य चेज किया है। इससे पहले ब्लू आर्मी ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 208 रन चेज किए थे। सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *