छात्र ने पेड़ पर फांसी लगाई, एक बार फंदा टूटा तो दोबारा बनाकर झूल गया
भोपाल(एजेंसी)। रातीबड़ थाना इलाके में 16 साल के किशोर द्वारा पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खुदकुशी से पहले किशोर ने अपने बड़े भाई से फोन पर बातचीत कर उससे पूछा था, कि उसे कोई परेशानी तो नहीं है। उसकी बात अटपटी लगने पर भाई ने जब उससे ऐसा पूछने का कारण पूछा तब उसने फोन काट दिया। भाई को उसकी बात अजीब जरुर लगी लेकिन उसे इतने बड़े हादसे की उम्मीद नही थी। इसके साथ ही किशोर ने अपने तीन दोस्तो से भी मुलाकात कर उनसे माफी मांगी थी। पुलिस के अनुसार मूल रुप से गौहरगंज, जिला रायसेन के रहने वाले मानसिंह मौर्य फिलहाल ग्राम सरवर में स्थित रघुकुल कॉलेज परिसर में ही बने सर्वेट क्वार्टर में परिवार के साथ रहते है। यहॉ की देखभाल का काम करने वाले मानसिंह का बड़ा बेटा बहादुर मौर्य प्रायवेट नौकरी करता है, वही छोटा बेटा 16 वर्षीय पंकज मौर्य नौवीं कक्षा की पढ़ाई करता था। पकंज बीती दोपहर करीब तीन बजे खेत पर सफाई करने का कहकर घर से निकल गया था। इसके बाद जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटा तब परिवार वालो ने उसकी तलाश शुरु की। बाद में उसका शरीर खेत में लगे नीम के पेड़ पर फंदे पर लटका नजर आया था। परिवार वालो ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब दो बजे पकंज खेत पर सफाई करने की बात कहकर गमछा और रस्सी साथ लेकर घर से गया था। शाम को साढ़े चार बजे के आसपास पंकज ने बड़े भाई को फोन कर बातचीत करते हुए पूछा की कोई परेशानी तो नहीं है। इस पर बड़े भाई ने उससे ऐसा पूछने का कारण पूछा तब उसने कोई जवाब नहीं दिया और बातचीत के बाद फोन काट दिया। भाई का कहना है कि उससे बात करने के बाद पंकज अपने तीन दोस्तो से मिला उनके साथ साथ चाय पी और बातों ही बातों में उनसे कोई गलती होने पर माफी मांगी। दोस्तो से मिलने के बाद पंकज खेत पर पहुंचा और वहॉ लगे नीम के पेड़ पर गमछे से फंदा बनाया। खुदकुशी से पहले छात्र ने उसे चैक करने के लिए फंदे पर लटककर देखा तो गमछे का फंदा फट गया। यह फंदा पुलिस को मौके से मिला है। गमछे का फंदा फटने के बाद छात्र ने रस्सी से फंदा बनाया और फिर फांसी लगा ली। बाद में परिवार वाले खेत पर पहुंचे ओर पुलिस को सूचना दी गई। जॉच टीम का कहना है कि शुरुआती जॉच हादसा आत्महत्या का लग रहा है। हालंकि किशोर के पास से कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी के कारणो का खुलासा हो सके। आगे की जॉच में पुलिस छात्र के मोबाइल की जॉच करने के साथ ही उसके परिवार वालो के बयान दर्ज करेगी जिसके बाद ही आत्महत्या का कारण सामने आ सकता है।