शादी में शामिल होने जा रहे दो भाइयों की हादसे में मौत
अलीगढ़। कोतवाली अतरौली के गांव सिमथला निवासी दो चचेरे भाईयों की मंगलवार सुबह खुर्जा के निकट सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दोनों युवक दिल्ली से अपने बड़े भाई की शादी में शामिल होने बाइक के द्वारा गांव आ रहे थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। शवों के गांव पहुंचते ही परिवार में चीत्कार शुरू हो गया। कोहराम देख सभी की आंखें नम हो गईं। अतरौली के गांव सिमथला निवासी नीरज 25 वर्ष पुत्र पप्पू सिंह अपने चचेरे भाई सुनील 24 वर्ष पुत्र डॉ. छिद्दू सिंह उर्फ दलवीर के साथ दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। मंगलवार शाम को नीरज के बड़े भाई उमेश की शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए नीरज व सुनील बाइक द्वारा मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे अपने गांव लौट रहे थे। खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में पहासू मार्ग पर शिल्पा गार्डन के निकट कार ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना परिवार को मिली तो शादी की तैयारियों में जुटे परिवार में अफरा तफरी मच गई।