घरेलू सामान के साथ कन्या को दिया अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद
अलीगढ़। समाज कल्याण सेवा संस्थान ट्रस्ट रजिस्टर्ड कार्य क्षेत्र संपूर्ण भारत ने एक और जरूरतमंद कन्या की शादी में घरेलू सामान उपहार के रूप में देकर समाज सेवा के क्षेत्र मे एक और कदम बढ़ाया संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़ ने बताया कि अब तक 20 कन्याओं की शादी में मदद को हाथ बढ़ाए जा चुके हैं तथा जरूरतमंद परिवार की कन्या की शादी में इगलास जाकर घर पर घरेलू सामान कन्यादान के रूप में देकर बेटी को अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद भी दिया एवम बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य हर धर्म व जाति के अंतिम बिंदु के परिवार की हर प्रकार से मदद करना है। शादी में संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड, संरक्षक सरदार भूपेंद्र सिंह (जत्थेदार सिख समाज), ट्रस्टी सदस्य राकेश कुमार शर्मा ,संगठन मंत्री हरिशंकर पोरवाल तथा संस्थान के संरक्षक सेवानिवृत्ति सार्जेंट एवम अखिल भारतीय पूर्व सेवा परिषद के मदन सिंह सेवानिवृत्ति सूबेदार लोकमन शर्मा , प्रमुख समाज सेविका संतोष देवी, अशोक शर्मा केटर). डा अनुज गोविंद इंद्रजीत सिंह गुलाब सिंह अरविंद वाष्र्णेय, देवेन्द्र कुमार गुप्ता ,पवन गौतम, नीतीश शर्मा ,राहुल गौतम, गोपाल प्रसाद अग्रवाल, विजेता पंडित , राहुल गौतम के साथ-साथ प्रमुख समाजसेवी विजय पच्चीसिया ,विकास जैन, ललित मोहन अग्रवाल का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़ सरदार भूपेंद्र सिंह मदन सिंह राकेश कुमार शर्मा , हरिशंकर पोरवाल, लोकमन शर्मा के साथ-साथ परिवरीजन राजवीर शर्मा , ओमवती देवी ,कुमारी चंचल, कुसुम, प्रीति एवं खुशबू प्रमुख रूप से उपस्थित रही ।