सीडीओ ने विद्यालयों के समीप मादक पदार्थों की बिक्री होने पर आबकारी अधिकारी को लगाई कड़ी फटकार

0

अलीगढ़। सीडीओ आकांक्षा राना की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में एनकार्ड जिला स्तरीय समिति की बैठक आहुत की गयी। सीडीओ ने विगत बैठकों में दिये गये निर्देशों के बावजूद विद्यालयों के 100 मीटर की परिधि में मादक पदार्थों के बिक्री वाले स्थानों को चिन्हित न किये जाने पर जिला आबकारी अधिकारी सतीश चन्द्र को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि कार्यों में शिथिलता आपकी लापरवाही का द्योतक है। उन्होंने कहा कि प्रायः शिकायतें मिलतीं हैं कि शिक्षण संस्थानों के निकट ही मादक पदार्थों की बिक्री हो रही है। जनहित में ऐसी दुकानों का चिन्हींकरण होना आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि शिक्षण संस्थानों के मुख्य द्वार से 100 मीटर के अन्दर गुटखा, पान मसाला, सिगरेट, शराब एवं अन्य मादक पदार्थों की बिक्री को प्रतिबंधित किया जाए। सीडीओ ने सीमावर्ती जिलों एवं राज्यों से मादक पदार्थों के अवैध आवागमन पर पूर्णतः रोक लगाते हुए कठोर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए विगत माह में कृत कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। जिस पर बताया गया कि 70 लीटर शराब बरामद करते हुए 16 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है, जिनमें से 02 को जेल भी भेजा गया है। सीमावर्ती क्षेत्र टप्पल में लगातार छापामार कार्यवाही की जा रही है। सीओ गभाना राकेश कुमार सिसौदिया ने बताया कि पुलिस द्वारा भी तीन मामले दर्ज किये गये हैं। सीडीओ ने मेडिकल स्टोर पर कुट्टू समेत अन्य प्रतिबन्धित दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश देते हुए शेड्यूल ड्रग्स के बारे में जानकारी चाही जिस पर आबकारी अधिकारी निरूत्तर पाये गये। ड्रग इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि बिना चिकित्सक की सलाह के दवाओं की बिक्री करने पर 05 मामलों की रिपोर्ट तैयार कर अपर आयुक्त औषधि को भेजी गयी है। जिस पर सीडीओ ने दोषी मेडिकल स्टोर संचालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में नशा उन्मूलन के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले में संचालित नशा मुक्ति केंद्रों का नियमित अंतरालों पर निरीक्षण किया जाए। बैठक में सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, निरीक्षक नरेन्द्र यादव, क्षेत्रीय वन अधिकारी खैर रेंज अब्दुल समी अंसारी, पर्यवेक्षक अधिकारी नागरिक सुरक्षा चन्द्रपाल सिंह समेत सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *