संत फिदेलिस की बास्केटबॉल टीम राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए रवाना

0
831a0f90-e759-4e62-9452-6a0b03a14122

अलीगढ़। कुछ दिनों पूर्व हुई लखनऊ में सीबीएसई क्लस्टर की प्रतियोगिता में संत फिदेलिस स्कूल पूरे क्लस्टर की बालिका बास्केटबॉल टीम रजत विजेता रही थी। इस प्रतियोगिता में पूरे क्लस्टर की 72 टीमों ने प्रतिभाग किया था । इसी निमित्त संत फिदेलिस स्कूल की बास्केटबॉल बालिका टीम का चयन राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ था । आगमी 1 दिसंबर 4 दिसंबर तक वाराणसी में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए आज संत फिदेलिस स्कूल की बालिका वर्ग की पूरी टीम को सम्मान के साथ विजय श्री की शुभकामनाओं सहित विदा किया गया। उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी ज्ञानेंद्र मिश्रा व भाजपा नेता विपुल भारद्वाज द्वारा सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता करने के लिए विजय श्री शुभकामनाएं दी उनको माला पहनाकर विदा किया चयनित टीम इस प्रकार हैं वंसिका राज, सौम्या, कांशिका, मरियम, फातिमा, अनुष्का, धेर्वी, जानवी, अनिष्का, मीना, वंशिका, एलिसवा, टीम कोच – नरेश कुमार, शालिनी श्रीवास्तव, रवि कुमार, ओम प्रकाश,निर्णायक उमेश कुमार सिंह, सहित खुशबू शाह, प्रियांशु दीक्षित, विशाल शर्मा, धीरेंद्र प्रताप सिंह, मनीष सैनी, दीपक सैनी, दिनेश गौड़, नितिन शर्मा, कर्तव्य प्रताप सिंह, आदि उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे