काँग्रेसियों ने भाजपा को झूठा और जुमलाबाज बताकर किया विरोध प्रदर्शन
अलीगढ़। छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने इन राज्यों में 450 रूपये प्रति सिलैंडर की दर से रसोई गैस दिए जाने का वायदा किया था। रसोई गैस मूल्यों में दोहरा मापदंड अपनाये जाने के विरोध में आज पूरे उत्तर प्रदेश में कांग्रेसजनों ने राज्यपाल महोदया को संबोधित ज्ञापन दिए। इसी क्रम में आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल पूर्व विधायक के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने राज्यपाल महोदया को संबोधित एक ज्ञापन जिला मुख्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट रमा शंकर को दिया। ज्ञापन के द्वारा मांग की गई कि जब प्रधानमन्त्री चुनावी लाभ के लिए 450 रूपये में रसोई गैस देने की घोषणा कर रहे है तो उत्तर प्रदेश के नागरिकों को 450 रूपये की दर से रसोई गैस क्यों नहीं दी जा रही है। इसके लिए कांग्रेसजनों ने तत्काल उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देशित करने की मांग की। इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि भाजपा सरकारें हर निर्णय सिर्फ चुनावी लाभ के लिए लेते हैं उन्हें जनता से कोई लेना देना नहीं जब भाजपा के प्रधानमंत्री और उनके सहयोगी चुनावी लाभ लेने के लिए रसोई गैस की कीमतों में कमी करने की बात कर रहे हैं तो उत्तर प्रदेश, असम, त्रिपुरा, आदि प्रदेशों में जहाँ भाजपा की सरकारें हैं की जनता को सस्ती रसोई गैस का लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा है, सरकार का ये रवैया उसका दौहरा चरित्र उजागर करता है उसे तो सिर्फ अपना राजनैतिक लाभ चाहिए। ज्ञापन देने वाले प्रमिख कांग्रेसजनों में वरिष्ठ कांग्रेसी चै० गंगाराम, तारिक गाँधी, सलाउद्दीन वसी, शाहरुख खान, कृष्णप्रताप सिंह, जियाउद्दीन राही, पार्षद बिजेंद्र सिंह बघेल, गोपाल मिश्रा, शाहिद खान, साबिर अहमद, कफील अहमद खान, कुतुबउद्दीन, चै० वीरेंद्र सिंह, कृष्णाकान्त सिंह, मोहम्मद अनवार, मोहनलाल पप्पू, गौरव गुप्ता, शाहिद कुरैशी, रामवीर सिंह बघेल एड, रहीस गाजी, सुमित कुमार कालू, नरेन्द्र मिश्रा, लियाकत अली, अतर सिंह, शशिकांत वार्ष्णेय, मोहम्मद सलमान, हबीब मलिक, साजिद बेग, अर्जुन सिंह दिवाकर, वासिम मलिक, राकेश चैहान, नंदकिशोर लोधी, नीरज कुमार, प्रमोद कुमार, आदि थे।