अमुवि में रात भर चला चेकिंग अभियान, कई दुपहिया वाहन सीज़, गैर छात्रों को किया बाहर

0
AMU Proctorial team carrying out extensive checking on university campus (1)

अलीगढ। अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज़ के निर्देश पर परिसर में प्रॉक्टर द्वारा सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। रात भर चले अभियान में कई छात्रावास, मुख्यतः वी एम हॉल एवं सुलेमान हाल में अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। चेकिंग के दौरान पाए गए  गैर छात्रों को छात्रावास से बाहर किया गया।
इससे पूर्व कुलपति प्रोफेसर गुलरेज़ द्वारा प्रोवोस्ट, प्रॉक्टर, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, कुलसचिव सहित अन्य अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक की गयी।  कुलपति द्वारा स्पष्ट आदेश दिया गया कि किसी  भी गैर-छात्र को छात्रावास में नहीं रहने दिया जायेगा। समस्त प्रोवोस्ट इस सम्बन्ध में अपने अपने छात्रावास का नियमित निरीक्षण करेंगे।  विश्वविद्यालय अपने छात्रों के हितो के लिए कटिबद्ध है।
छात्रावासों के निरीक्षण के समय विश्वविद्यालय के अधिकारियों  द्वारा छात्रों से वार्ता की गयी और उनकी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए गए।  छात्रों से अपील  की गयी कि वो अपने पठन-पाठन पर ध्यान दें और अपनी समस्या को तुरंत विश्वविद्यालय प्रशासन के संज्ञान में लाएं।  विश्वविद्यालय के अधिकारीगण  छात्रों की भलाई के लिए सदैव उपलब्ध हैं।  छात्रों द्वारा स्वयं आगे आकर छात्रावासों से सम्बंधित समस्याओं की ओर इंगित किया गया एवं उनका तुरंत समाधान के लिए आश्वस्त किया गया।
प्रॉक्टोरियल टीम द्वारा विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी कैंटीन और सेंट्रल कैंटीन का भी निरीक्षण किया गया एवं छात्रों से संवाद किया गया।  परिसर में वाहनों की सघन चेकिंग भी गयी। पूर्व में विभिन छात्रावासों में खड़े वाहनों का भी निरीक्षण किया गया। कुछ वाहन जिनके अभिलेख अपूर्ण थे उन्हें सीज़ कर दिया गया।  प्रातः रजिस्ट्रार द्वारा स्वयं लाइब्रेरी कैंटीन का भ्रमण किया गया एवं छात्रों से संवाद किया गया।
सायं कुलपति प्रोफेसर गुलरेज़ द्वारा पुनः समीक्षा बैठक ली गयी जिसमें विभिन्न छात्रावासों के प्रोवोस्ट ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।  कुलपति के निर्देशानुसार प्रत्येक छात्रावास में रेजिडेंट वार्डन की उपस्थिति रहनी चाहिए एवं प्रोवोस्ट नियमित रूप से छात्रों से संवाद स्थापित करें।
विश्वविद्यालय में इस समय सेमेस्टर परीक्षाएं नियमित रूप से चल रही हैं।  कुलपति द्वारा भरोसा दिलाया गया कि विश्वविद्यालय प्रत्येक छात्र के कल्याण के लिए कटिबद्ध है , एवं छात्र अपनी समस्या तुरंत विश्वविद्यालय  प्रशासन  को  सूचित  करें जिससे उसका उचित निस्तारण समयबद्ध रूप से किया जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे