कैंसर से जूझ रहे मशहूर सिने हास्य अभिनेता जूनियर महमूद का निधन
मुंबई (एजेंसी)। साठ के दशक के सुप्रसिद्ध सिने हास्य कलाकार जूनियर महमूद उर्फ़ नईम सैय्यद का मुंबई में निधन हो गया, वे 67 वर्ष के थे। उनके मित्र सलाम काजी ने बताया कि कैंसरग्रस्त जूनियर महमूद ने खार स्थित घर में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 2.00 बजे अंतिम सांस ली। काजी के अनुसार शुक्रवार दोपहर 12 बजे जूनियर महमूद का सांता क्रूज वेस्ट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। बीते दिनों उन्होंने अपने दोस्तों जितेंद्र और सचिन पिलगाउंकर से मिलने की इच्छा जताई थी। उनकी इच्छा पर दोनों कलाकार खास तौर पर उनसे मिलने पहुंचे थे। जूनियर महमूद की हालत देख जितेंद्र की आंखें नम हो गई थीं। लंग्स और लीवर में कैंसर सहित आंत में ट्यूमर से ग्रस्त मेहमूद कैंसर की चौथी स्टेज पर होने से लगातार जीवन से संघर्ष कर रहे थे। बीते कुछ दिनों से वे जीवनरक्षक प्रणाली पर थे। जूनियर महमूद ने 60 और 70 के दशक में अनेक सफल फ़िल्मों को अंजाम दिया। अपने दौर के बड़े बड़े कलाकारों के साथ कर एक बाल कलाकार के तौर पर काम कर अपनी अलग पहचान बनाई थी। इसके बाद उन्होंने अनेक हिंदी और मराठी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। उन्होंने छोटी बहू, प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा जैसी टीवी शोज में भी काम किया था।