विकसित भारत का लिया संकल्प-संकल्प को साकार करने के लिए उमड़ा जन सैलाब

0

अलीगढ़। सम्पूर्ण देश में 15 नवम्बर से 26 जनवरी, 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा को भव्य, हर्ष और उल्लास के साथ नगरीय क्षेत्र में मनाने के लिये शनिवार को दूसरे दिन वार्ड वार्ड 1, 5, 32, 40 में कुन्दन नगर और रॉयल रेजिडेंसी रोड पर नगर निगम द्वारा कॉल विधायक अनिल पाराशर और शहर विधायक मुक्ता राजा के नेतृत्व में आयोजन किया गया। दोनों आयोजन स्थलों पर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने और ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए पूर्ति विभाग स्वास्थ्य विभाग डूडा विभाग नगर निगम समाज कल्याण विभाग दिव्यांगजन विभाग के कैंप लगाए गए जिसमें लाभार्थियों ने बढ़-चढ़कर योजनाओं का लाभ और महत्वपूर्ण जानकारी ली। कुंदन नगर में आयोजित कार्यक्रम में आये कोल विधायक अनिल पाराशर ने माननीय प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रण का संकल्प दिलाया अपने सम्बोधन में कहा माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचने के लिए विस्तृत भारत संकल्प यात्रा का आयोजन एक ऐतिहासिक कदम है। रॉयल रेजिडेंसी जीटी रोड पर आयोजित कार्यक्रम में शहर विधायक मुक्त राजा ने माननीय प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत के प्रति एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प दिलाया उन्होंने कहा विकसित भारत की परिकल्पना के लिए सभी देशवासियों को एकजुट होकर देशहित में कार्य करने की जरूरत है। दोनों जगह विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लाभार्थियों ने बढ़-चढ़कर केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का गुणगान किया और मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिए अपने अनुभव बताएं जनप्रतिनिधियों ने जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बढ़-चढ़कर समाज के निचले पायदान तक पहुंचाने के लिए पार्षदों और कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने की अपील की कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता श्योराज सिंह जिला महामंत्री योगेश दीक्षित मुख्य वक्ता मधु मिश्रा सयोजक सुधा सिंह संचालक सत्यकांत भारद्वाज पार्षद छोटेलाल सुभाषचंद्र हरिओम शर्मा संजय पंडित पार्षद प्रतिनिधि महेश चंद्र मंडल अध्यक्ष जगदीश महाजन पार्षद हितेश कुमारी हरिशंकर पार्षद पति मनोज कुमार मंडल उपाध्यक्ष रोहिताश गौरव चैधरी संजय सिंह पुंडीर बबली शर्मा प्रतिमा शर्मा राकेश गुप्ता निखिल माहेश्वरी कार्यक्रम संयोजक मुकेश प्रजापति राजकुमार शर्मा सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह कर निर्धारण अधिकारी आरपी सिंह अहसान रब शाहलीन मुर्तिजा सौरभ सिंह अधिकारी कर्मचारी और लाभार्थियों ने एकजुट होकर भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *