नागपुर की सोलर कंपनी में बड़ा धमाका, 9 लोगों की मौत, 3 गंभीर

0

नागपुर(एजेंसी)। महाराष्ट्र के नागपुर स्थिति एक कंपनी में रविवार सुबह धमाका होने से 9 लोगों की मौत हो गई है। नागपुर की सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के दौरान यह धमाका हुआ है। इस धमाके में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि अनेक लोग घायल बताए गए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार नागपुर के बाजारगांव गांव स्थित सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में धमाका हुआ है। ब्लास्ट सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के दौरान हुआ। धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है। धमाका बहुत जोरदार बताया गया है, जिसमें 9 लोगों की मौत होना बताया गया है। मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका व्यक्त की गई है। धमाके में घायल हुए लोगों में से 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है। नागपुर ग्रामीण एसपी हर्ष पोद्दार ने घटना से जानकारी देते हुए बताया कि ‘नागपुर के बाजारगांव में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में धमाका होने से नौ लोगों की मौत हुई है। यह धमाका सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के समय हुआ है।’ जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संदीप पखाले के हवाले से बताया गया है कि फैक्ट्री में अधिक मात्रा में गोला-बारूद और केमिकल होने से जान-माल को ज्यादा नुकसान होने की आशंका है। विस्फोट किस स्तर का रहा और उसकी तीव्रता क्या रही इसकी जानकारी आंकलन के बाद ही सामने आ सकेगी। फैक्ट्री में हुए धमाके में 6 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं।  यह कंपनी नागपुर अमरावती रोड पर बाजार गांव में स्थित है। शुरुआती जानकारी में बताया गया है कि विस्फोट रविवार 17 दिसंबर सुबह करीब नौ बजे हुआ। गौरतलब है कि जिस सोलर कंपनी में धमाका हुआ वह सोलर कंपनी भारत में कई कंपनियों को गोला-बारूद सप्लाई करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *