ताला एवं तालीम की नगरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में हो रही है अपार जनभागीदारी

0

अलीगढ़ 23 दिसम्बर 2023 (सू0वि0) विकसित भारत संकल्प यात्रा के चार अमृत स्तम्भ हैं- भारत की नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान और गरीब परिवार। योजनाओं की संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का आयोजन देश भर में किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा ’’मोदी की गारंटी’’ बनकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में चौतरफा घूमकर शासकीय योजनाओं सं वंचित परिवारों को लाभान्वित कर रही है।
उक्त उद््गार जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के मैरिस रोड ठहराव पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत को विकसित बनाने का संकल्प देश के मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा लिया गया है। विकसित भारत बनाने के लिए उनका विजन, अब तक हुए कार्य और जो कार्य अभी होने शेष हैं उसके लिए विकसित भारत संकल्प हर गॉव और वार्ड में पहुॅच रही है। संकल्प यात्रा का उद््देश्य भावनात्मक रूप से जन-जन तक पहुॅचना है। यात्रा के माध्यम से जनाकांक्षाओं की पूर्ति भी की जा रही है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ऑपरेशन ’’जागृति’’ के बारे में जानकारी देते हुए महिला हैल्प लाइन नम्बर 112, 1090 पर की गई शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सहायता उपलब्ध कराई जाती है। इस दौरान उन्होंने 181, 1089, साइबर हैल्प लाइन के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए लोगों से अपील की कि वह इन नम्बरों का आपात स्थित में अनिवार्य रूप से प्रयोग करें।
मा0 विधायक कोल श्री अनिल पाराशर ने कहा कि कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद््देश्य है कि प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे। उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा के दौरान जनसामान्य को जागरूक करते हुए वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुॅचाया जा रहा है।
महानगर अध्यक्ष इंजीनियर राजीव शर्मा ने कहा कि संकल्प यात्रा के दौरान लोगों को मोदी जी का संदेश सुनाते हुए लाभार्थियों के व्यक्गित अनुभव एवं उनकी सफलता की कहानियों के माध्यम से जानकारी एकत्रित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
संकल्प यात्रा के दौरान भारत को 2027 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए शपथ ग्रहण की गयी। इस अवसर पर स्वास्थ्य बैंकिंग, पेंशन स्कीम, आपूर्ति समेत अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर पंजीकरण कर लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में जनसमुदाय के साथ जनप्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *