कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड से कांपा पूरा उत्तर भारत

0

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड की मार झेल रहा है। कोहरे के साथ शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं। कम दृश्यता के चलते ट्रेन, फ्लाइट भी प्रभावित हो रही हैं। अगले 2-3 दिनों तक लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ा दी है। वहां से आने वाली सर्द हवा दिन के तापमान को भी ठंडा कर रही हैं। प्रादेशिक मौसम विभाग की ओर से गुरुवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी राजधानी में ठिठुरन बढ़ा रही है। गुरुवार को पारा लुढ़केगा इस दौरान न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। आसमान साफ रहेगा और सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर पर कोहरा छाने की आशंका है। आईएमडी के अनुसार सुबह 5:30 बजे, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, राजस्थान, बिहार में बहुत घना कोहरा, मध्य प्रदेश और त्रिपुरा में घना कोहरा और जम्मू संभाग में मध्यम कोहरा छाया रहा। उधर, सुबह 5.30 बजे उत्तर प्रदेश के बरेली में 25 मीटर, लखनऊ 25 मीटर, बहराईच में 25 मीटर, प्रयागराज में 50 मीटर, वाराणसी में 50 मीटर, गोरखपुर में 200 मीटर, सुल्तानपुर में 200 मीटर दृश्यता दर्ज की गई। वहीं, चंडीगढ़ में 25 मीटर, सफदरजंग में 500 मीटर, पालम में 700 मीटर, राजस्थान के बीकानेर में 25, जैसलमेर में 50 मीटर, कोटा में 50 मीटर, जयपुर में 50 मीटर, अजमेर में 200 मीटर दृश्यता दर्ज की गई। इसके अलावा बिहार के गया में 25 मीटर, पूर्णिया में 25 मीटर, पटना में 200 मीटर दृश्यता दर्ज की गई। मध्य प्रदेश के सागर में 50 मीटर, भोपाल में 200 मीटर, सतना में 200 मीटर, अगरतला में 50 मीटर और जम्मू में 200 मीटर दृश्यता दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *