नुमाईश के उद्घाटन के दौरान किसानों का हंगामा, पुलिस से तीखी नौंकझोंक
अलीगढ़। राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी 2024 का शुभारम्भ कैबिनेट मंत्री/जनपद प्रभारी लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा किया गया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन भानु के नेताओं ने जनपद प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री से किसानों की समस्याओं के रखने की कोशिश की लेकिन पुलिस से तीखी नौंकझोंक के बाद भी किसानों की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। किसानों के हंगामें के बाद पुलिस और प्रशासन द्वारा किसानों को हटा दिया। किसानों ने मंत्री जी से वार्ता करने के बाद ही वहां से जाने का निर्णण लिया। आपको बता दें कि लगभग 15 दशकों में अलीगढ़ नुमाईश लाखों लोगांे के लिए रोजगार और आकर्षण का केन्द्र बनी रही है। लेकिन हर वर्ष कोई न कोई जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी नुमाईश में हुए कारनामों का शिकार हो जाता है। जिसका कारण नुमाईश प्रभारी द्वारा बरती गई लपरवाही सामने आती हैं। आपको ज्ञात होगा कुछ वर्ष पूर्व अलीगढ़ नुमाईश में कोहिनूर मंच पर आयोजित कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं के कारण एक प्रशासनिक अधिकारी को पुलिस द्वारा पीटा गया था। बाद में अधिकारी द्वारा शिकायत करने पर पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया और अधिकारी से माफी भी मंगवायी गई। इतना ही नहीं अलीगढ़ नुमाईश में अव्यवस्थाओं का इतना बोल वाला रहता है कि मुम्बई से आये कलाकारों के साथ अभद्रता हो जाती है। प्रशासन को कलाकार द्वारा अलीगढ़ नुमाईश से तौबा करने तक की नौबत आ जाती है। गुरूवार को सुबह से ही इन्द्र देव ने नुमाईश इंतजामियां की पोल खोल दी और अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए उद्घाटन से पूर्व ही जमकर बरस गये। उद्घाटन कार्यक्रम में विधायकगणों के अलावा जिला पंचायत अध्यक्षा और नगर निगम महापौर के अलावा भाजपाई और कुछ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। फिलहाल इतना कहा जा सकता है कि लोकसभा चुनाव का कब बिगुल फुंक जाये इससे पूर्व जिला प्रशासन नुमाईश का लुत्फ जल्द से जल्द लेने में जुटा है।