भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से विश्व कप के फाइनल में हराया
बारबाडोस(एजेंसी)। जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाते हुए रीजा हेंड्रिक्स को क्लीन बोल्ड किया। हेंड्रिक्स ने इस दौरान 5 गेंदों में 4 रन बनाए। अर्शदीप सिंह की बेहतरीन गेंदबाजी, उन्होंने भारत को दूसरी सफलता एडेन मार्करम को आउट कर दिलाई है। कप्तान मार्करम ने इस दौरान 5 गेंदों में 4 रन बनाए। अक्षर पटेल ने ट्रिस्टन स्टब्स का विकेट लिया। वे दक्षिण अफ्रिका के लिए अच्छा खेल रहे थे। उन्होंने 21 बाॅल में 31 रन बनाये । अर्शदीप ने दक्षिण अफ्रिका का चैथा विकेट क्विंटन डीकाॅक का विवेट चटकाया। वे 39 रन बनाकर आउट हो गये। दक्षिण अफ्रीका का 109 रन बना चुकी है। भारत की तरफ से अब तक 13 ओबर किये गये है। साउथ अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 31 गेंदों में अर्धशतक जड़ा है। हार्दिक पाण्ड्या ने दक्षिण अफ्रिका का पांचवा विकेट क्लासेन के रूप में चटकाया।अर्धशतक जड़कर हेनरिक क्लासेन हार्दिक पंड्या के शिकार बने। उनका कैच ऋषभ पंत ने लपका। लेकि क्लासेन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया है। मार्को जानसेन के रूप में साउथ अफ्रीका का छठा विकेट गिर गया। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें पवेलियन भेजने का काम किया है। डेविड मिलर के रूप में साउथ अफ्रीका का सातवां विकेट गिरा। मिलटर को हार्दिक पंड्या ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान सूर्यकुमार यादव का कैच बेहतरीन रहा।