भूमि विवाद में दो भाइयों की पीट-पीटकर हत्या, चार लोगों पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक
कानपुर देहात (एजेंसी)। उप्र के देवरिया जिले में भूमि विवाद के चलते ही हुई छह हत्याओं का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब कानपुर देहात में भूमि विवाद के चलते दो भाइयों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। यही नहीं, आरोपियों ने परिवार के चार लोगों पर भी जानलेवा हमला किया। सभी की हालत गंभीर है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। फिलहाल, सूचना पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। तनाव को देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है। प्राप्त विवरण के मुताबिक पूरा मामला गजनेर के निनाया गांव का है। गांव के सत्य नारायण शर्मा ने कई साल पहले गांव में ही एक जमीन ली थी। इस पर गांव के ही मोहन शुक्ला के परिवार से विवाद चल रहा था। गुरुवार रात इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हो गया। इसके बाद मोहन ने परिवार के अंजनी, सुंदर और अन्य के साथ लाठी-डंडे लेकर हमला कर दिया और जमकर मारपीट की। हमले में सत्य नारायण (72), उनके भाई रामवीर (56), रामवीर की पत्नी मधु, बेटी मीनू, काजल और बेटा संजू घायल हो गए। उन्हें देर रात गजनेर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां सभी की नाजुक हालत देखते हुए उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया। जहां शुक्रवार सुबह सत्यनारायण और रामवीर की मौत हो गई। इधर गांव वालों को सुबह मौत का पता चला तो भीड़ जुट गई। ग्रामीणों के मुताबिक रामवीर शर्मा को सरकारी आवास मिला था। इसको बनवाने के लिए उन्होंने सामान मंगाया था। इसी जगह पर मोहन शुक्ला ने गुरुवार की शाम लोडर खड़ा कर दिया। वहीं, वो मोहन ने इसे अपनी जमीन बताते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। शाम को यह मामला शांत हो गया था। लेकिन देर रात करीब 11.30 बजे फिर से शोर-शराबा शुरू हो गया। वो जब बाहर निकले तो देखा मोहन और उसके परिवार के लोग लाठी-डंडे लिए रामवीर को पीट रहे थे। रामवीर अपने घर के बाहर चारपाई पर सोते थे। उन पर इसी दौरान हमला हुआ। बीच-बचाव करने पहुंचे रामवीर के घर के अन्य सदस्यों पर भी हमला कर दिया गया। इसमें बड़े भाई सत्यनारायण को भी बहुत चोट आई। वहीं, रामवीर की पत्नी मधु, बेटी काजल, बेटे बीनू, सोनू को लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से पीटा गया। जब सभी गांव वाले गोलबंद होकर उन्हें रोकने पहुंचे, तो मोहन परिवार समेत भाग खड़ा हुआ। पुलिस जांच में पता चला है कि रामवीर से विवाद करने पहुंचे लोग नशे में थे। घटना की सूचना मिलते ही एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एएसपी राजेश पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने गांव के कई लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की। एसपी ने बताया कि मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें मुख्य आरोपी मोहन शुक्ला, अंजनी शुक्ला और प्रिया शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। इन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।