पवित्र पुरी धाम मंदिर से निकल रथ पर सवार हुए भगवान जगन्नाथ
पुरी(एजेंसी)। ओडिशा के पवित्र पुरी धाम में जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जा रही है। रविवार को भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ मंदिर से निकलकर रथ पर सवार हुए। तीन रथों में सवार भगवान जगन्नाथ की यह यात्रा अब मौसी गुंडिचा देवी के भवन पहुंचेगी। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को देखने पुरी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है। ओडिशा के पुरी धाम में जगन्नाथ रथ यात्रा का अपना ही विशेष महत्व है। यात्रा में शामिल होने देशभर से श्रद्धालु पुरी पहुंचते हैं। ऐसे में रविवार को रथ यात्रा शुरु हुई तो चारों ओर से श्रद्धालुओं का तांता लग गया है। यात्रा प्रारंभ करने से पहले तीनों रथों को जगन्नाथ मंदिर के पूर्वी द्वार अर्थात सिंह द्वार पर लाकर खड़ा किया गया था। यहां भगवान की प्रतिमाओं को श्रीमंदिर से लाया गया और रथों पर सवार किया गया था। रथ यात्रा अब भगवान जगन्नाथ की मौसी गुंडिचा देवी के मंदिर ले जाया गया है। इसी के साथ भगवान जगन्नाथ गुंडिचा धाम में एक सप्ताह तक रहेंगे। इसके बाद भगवान जगन्नाथ पुरी में वापसी करेंगे, जिसके साथ ही यह रथ यात्रा का समापन होगा।