किसानों का उत्पीड़न हुआ तो होंगा आंदोलन:भाकियू भानु

0

अलीगढ़। शहर के एक निजी मैरिज होम में भारतीय किसान यूनियन ( भानु ) की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता मंडल उपाध्यक्ष नेमसिंह सोलंकी ने की । बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर उनका निस्तारण करने पर विचार विमर्श किया गया । प्रदेश उपाध्यक्ष ठा. अशोक सिंह ने कहा कि सरकार किसान आयोग का गठन कर किसानों के सम्पूर्ण कर्ज माफ करें । जैकी ठाकुर ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन ( भानु ) देश एवं प्रदेश में किसानों के हित की लड़ाई बहुत ही मजबूती एवं दृढ़ता से लड़ता है एवं हमेशा लड़ता रहेंगा । जिलाध्यक्ष संजय चौहान ने कहा कि सरकार कृषि यंत्रो से जीएसटी हटायें एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को दोगना करें जिससे किसान समृध्दि एवं खुशहाल होगा। युवा जिलाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर ने बताया कि आगामी 4 अगस्त रविवार को अलीगढ़ के बौनेर चौराहा पर किसान सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि भाकियू भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह होंगे एवं संगठन की सैकड़ों लोगों को सदस्यता ग्रहण करायी जायेगी । तहसील अध्यक्ष कोल गवेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों की सिंचाई के लिए 12 घंटे का आदेश लागू कर किसानों के हित में सराहनीय निर्णय लिया है । बैठक का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष राजू ठाकुर ने किया। इस दौरान, प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान दास चौहान, प्रज्ञवीर सिंह ( राजू ) दीपक ठाकुर , रोहित सिंह, राजकुमार सिंह, राकेश ठाकुर, लता अग्रवाल , स्नेह सिंह चौहान, भगतसिंह चौहान, मनोज कौशिक, नितेश जादौन, मोनू राजोरिया, कुलदीप सिंह, सैनी सिंह , अतुल प्रताप सिंह, शालू ठाकुर, रंजीत तोमर, शेर खान, डॉ. शिवम सिंह, वीरपाल यादव, पिंटू शर्मा, संजीव गुप्ता, प्रज्ज्वल सोलंकी प्रेम शंकर बघेल , पवन ठाकुर, विमल, आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *