भारत बनाम पाकिस्तान वल्र्ड कप में आज फिर रनों की बरसात करने उतरेंगी भारतीय टीम
नई दिल्ली(एजेंसी)। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ आज होनी है। वनडे विश्व कप के इतिहास में आजतक भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं हारी है। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भी बरकरार रखना चाहेगी। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ होनी है। वनडे विश्व कप के इतिहास में आजतक भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं हारी है। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भी बरकरार रखना चाहेगी। भारत ने अब तक टूर्नामेंट में खेले दोनों ही मैचों में जीत का स्वाद चखा है। पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने के बाद रोहित की पलटन ने अफगानिस्तान को आसानी से हराया था। वहीं, पाकिस्तान ने अपने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 345 रन का लक्ष्य चेज करते हुए जीत का स्वाद चखा था। भारतीय टीम अपने ही घर में पाकिस्तान को जीतने नहीं देगी इसलिण् टीम रनों की बौझार लगाने के लिए मैदान में उतरेगी। भारतीय टीम का आज होने वाला मैंच लोगों के लिए काफी रोमांचक होने वाला है।
बजरंग दल कर रहा है भारत-पाक मुकाबले का बहिस्कार
कई जनपदों में बजरंग दल द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि दुश्मन के साथ खेल नहीं युद्व होना चाहिए। अहमदाबाद में होने जा रहे मैंच बजरंग दल ने बहिस्कार करते हुए पब्लिक से अपील की है कि मैंच न देखें और पाक का विरोध करें।