भारत बंद : बिहार में रोकी गई ट्रेन, पूर्णिया में सड़क पर आगजनी

0

पटना (एजेंसी)। सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों की ओर से बुधवार को भारत बंद बुलाया गया है। बंद के दौरान बिहार के जहानाबाद में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक हुई है। पटना महेंद्रु इलाके प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे हैं। यहां पुलिस के सामने जबरन दुकानें बंद कराई जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने पूर्णिया में सड़क पर आगजनी की गई है। आरा, सहरसा में भी बंद का असर दिखाई दे रहा है। आरा रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने 01663 रानी कमलापति-सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन को रोका है। प्रदर्शनकारी ट्रैक पर बैठे हुए हैं। सहरसा में डेड बॉडी ले जा रहे एक एंबुलेंस को रोक दिया गया। इधर, दरभंगा में बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को रोक दिया गया है। प्रदर्शनकारी ट्रेन पर चढ़कर केंद्र के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इस प्रदर्शन को देखते हुए बिहार पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा को लेकर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। यातायात व्यवस्था को लेकर जगह-जगह ट्रैफिक सिपाही लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *