उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण एवं कृषि विपणन पर हुई बैठक
अलीगढ़। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अलीगढ़ मण्डलीय कार्यालय में उप निदेशक उद्यान बलजीत सिंह एवं मण्डलीय कृषि विपणन अधिकारी कमलकान्त त्यागी द्वारा किसानों को विभिन्न योजनाओं के अन्र्तगत लाभ दिलाने के लिए एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उ॰प्र॰कृषि निर्यात नीति 2019 में अलीगढ़ मड़ल के सभी जनपदों के लिए आम, अमरूद, आलू, हरी सब्जियाँ, चिकौरी, गैंहूँ, मक्का, बाजरा, सरसों, बासमती चावल, आदि चिन्हित हैं। इन सभी चिन्हित फल, सब्जियों और अनाज के निर्यात के लिए कलस्टर आधारित कृषि निर्यातकों को ट्रांसपोर्ट सब्सिडी और ब्रांड प्रमोशन हेतु अनुदान मिलेगा। इसके अलावा किसानों को फूड प्रोसिंसग के लिए प्रशिक्षण देने के लिए उप निदेशक उद्यान द्वारा रूपरेखा तैयार की गई। इस दौरान विभिन्न प्र्रकार की फसलों को कैसे अधिक उपयोगी बनाया जाये और लोगों को रोजगार के लिए कैसे प्रेरित किया जाये इस विषय पर भी चर्चा की गई। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों को कैसे लाभान्वित किया जाये इसके लिए योजना भी तैयार की गई। बैठक के दौरान जिला कृषि विपणन अधिकारी और उद्यान विभाग के अधिकारी मौजूद थे।