दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए केजरीवाल नई दिल्ली से तो सीएम आतिशी कालकाजी सीट से प्रत्याशी

0
Delhi CM Atishi And Kejriwal

नई दिल्ली(एजेंसी)। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी चौथी और आखिरी लिस्ट रविवार 15 दिसंबर को जारी कर दी है। इस लिस्ट में 38 नाम शामिल किए गए हैं। इस सूची के अनुसार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि सीएम आतिशी कालकाजी सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगी। सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश और सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती से चुनाव लड़ेंगे। आप ने दिल्ली चुनाव घोषित होने से बहुत पहले ही सभी 70 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही आप ने इस बार 26 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं, जबकि चार विधायकों की सीट बदली है। मनीष सिसोदिया की सीट पटपड़गंज से जंगपुरा, राखी बिडलान की मंगोलपुरी से मादीपुर, प्रवीण कुमार की जंगपुरा से जनकपुरी और दुर्गेश पाठक की करावल नगर से राजेंद्रनगर की गई है। यहां बताते चलें कि आम आदमी पार्टी ने 21 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक चार सूची जारी कीं और सभी 70 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। राजेंद्रनगर सीट 2022 में राघव चड्ढा के राज्यसभा जाने के बाद से खाली थी। आप ने इस बार बदलाव और नए चेहरों पर जोर दिया है, जिसका असर विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *