पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ा मोबाइल चोर, चोरी के 6 मोबाइल बरामद
अलीगढ़। त्यौहारों का सीजन आने से पहले ही चोर सक्रिय हो जाते हैं। महानगर में चोरों का गैंग सक्रिय हो गया है। चोर घरों में बेखौफ चोरी करके घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस तरह की घटनाऐं कभी भी बड़ा रूप ले लेतीं हैं। त्यौहारों पर घरों में चोरी की बारदातें सुनकर मौहल्लों के लोगों व महिलाओं में डर बन गया है कि न जाने कब चोर चोरी करने के साथ-साथ बड़ी घटना को अंजाम दे दे, कह नहीं सकते हैं। इसलिए सभी मौहल्लों के परिवारों को जागरुक करना है और रात्रि में एक-दूसरे को आवाज लगाना ही बचाव का उपाय है।
थाना गांधी पार्क पुलिस ने शहर में मोबाइल चोरी की वारदात करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शहर थाना पुलिस को दी तहरीर में नौरंगाबाद निवासी देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि उसके घर 20 अक्तूबर की रात्रि को उसके दो मोबाइल और एक चांदी का सिक्का चोरी हो गया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तत्काल केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार नौ देवी मंदिर के सामने वाली गली नौरंगाबाद डिप्टीगंज से एक मोबाइल चोर गैंग ने तीन परिवारों से हाथ साफ कर लिया। चोर ने एक परिवार में से घर के झीने की जाली काटकर घर में घुस गया और दो मोबाइल एक वीवो 21 ई 5जी कम्पनी का और दूसरा रीयल मी मोबाइल व मंदिर की दीवाल में टंगा 20 ग्राम एक चांदी का सिक्का चोरी कर ले गया। घर में परिवार सोया हुआ था परिवार को भनक तक नहीं लगी, अगर परिवार के लोग जाग गए होते तो चोर उनके साथ बड़ी घटना को भी अंजाम दे सकता था। वहीं उसी मौहल्ले के दो घरों से भी चोर ने मोबाइल पार करने की घटना को अंजाम दिया है। इसलिए चोरों के इस आतंक से लोगों में भय बना हुआ है।
थाना गांधी पार्क के नौरंगाबाद पुलिस चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ 24 घंटे में ही सक्रियता दिखाते हुए चोर अंकित कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी नट वाली गली छावनी नौरंगाबाद को छर्रा पुल के नीचे रेलवे लाइन से पकड़ लिया और उससे पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पूछताछ करने पर उन्होंने चोर से छह मोबाइल बरामद किये हैं।