शेयर बाजार की तेज शुरुआत
मुम्बई(एजेंसी)। मुम्बई शेयर बाजार की बुधवार को बढ़त के साथ शुरुआत हुई। सप्ताह के तीसरे ही कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी की अच्छी शुरुआत हुई। सेंसेक्स 15.05 अंक करीब 0.02 फीसदी ऊपर आकर 64,927.03 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 10.50 अंक तकरीबन 0.03 फीसदी बढ़कर 19,412.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज सुबह प्री-ओपनिंग के समय बाजार में बढ़त दर्ज की गयी। सेंसेक्स 174.09 अंक करीब 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 65,116.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 177.80 अंक तकरीबन 0.92 फीसदी ऊपर आकर 19,584.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था । दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजारे संकेतों के बाद भी घरेलू बाजार में लिवाली से ये तेजी आई। एशिया और गिफ्ट निफ्टी में सपाट कामकाज हो रहा है। अमेरिकी फ्यूचर्स पर मामूल दबाव आया। कल लगातार 7वें दिन अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे। इस बीच चीन के कमजोर आर्थिक आकंड़ों से क्रूड (कच्चे तेल) में गिरावट आई है। कच्चे तेल का भाव 4 फीसदी से ज्यादा नीच आकर 81 डॉलर के करीब पहुंचा है। आज ओएमसीएस, एयरलाइंस और पेंट शेयरों में बढ़त रही। एक्शन दिख सकता है। इससे पहले गत दिवस घरेलू बाजार में हल्की गिरावट थी। एशियाई बाजारों में आई गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा जिससे सेंसेक्स और निफ्टी में तीन दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया था। साथ ही वित्तीय और संपत्ति कंपनियों के शेयर में बिकवाली से भी बाजार नीचे आया।