संसद का शीतकालीन सत्र की हंगामेदार रही शुरुआत
नई दिल्ली(एजेंसी)। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार सुबह शुरू हुआ और हंगामें के बीच 12 बजे तक के लिए सदन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया। सदन की कार्रवाई के दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता ने मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को रिहा किए जाने संबंधी मांग रखी, ऐसा ना होने की स्थिति में उन्होंने विरोध प्रदर्शन की बात कही। इससे पहले सत्र शुरू होते ही लोकसभा सांसद दानिश अली ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।इसके अलावा महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में टकराव हुआ। संसद का शीतकालीन सत्र शुरु होते ही सांसद दानिश ने विवादित और अपमानजनक टिप्पणी को लेकर हंगामा किया और बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी।यहां आपको बतलाते चलें कि बीते सत्र के दौरान चंद्रयान-3 पर चर्चा करते हुए भाजपा सांसद बिधूड़ी ने अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। इसके अतिरिक्त सदन में आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता ने सिसोदिया और संजय सिंह को रिहा किए जाने की मांग रखी, मांग नहीं माने जाने की स्थिति में उन्होंने विरोध प्रदर्शन की बात कही।जबकि सांसद अली ने महुआ मोइत्रा मामले पर सदन में चर्चा कराने की भी मांग रखी।यहां एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर भी भाजपा और विपक्ष में टकराव की स्थिति बनी और सदस्य आमने-सामने आते हुए दिखे।कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने महुआ की सदस्यता रद्द किए जाने की स्थिति में फैसले का विरोध करने की बात कही।गौरतलब है कि एथिक्स कमिटी ने पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में महुआ की संसद सदस्यता रद्द करने की मांग की है।एथिक्स रिपोर्ट को आज ही सदन के पटल पर रखा जाना था, लेकिन हंगामे के चलते मामला मंगलवार तक के लिए टल गया। शीतकालीन सत्र में ये बिल होंगे पेश? जानकारी अनुसार संसद के शीतकालीन सत्र में 19 बिल पेश किऐ जाने हैं।इसके साथ ही 2 फाइनेंशियल आइटम्स भी पेश किये जाएंगे।पेश किये जाने वाले बिलों में भारतीय न्याय संहिता विधेयक 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक 2023 और भारतीय साक्ष्य विधेय़क 2023 शामिल हैं।इनके अतिरिक्त जम्मू एंड कश्मीर रिजर्वेशन (अमेंडमेंट) बिल, 2023 के साथ ही अनेक बिलों पर चर्चा की जाना है। इनके अतिरिक्त प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियाडिकल्स बिल, 2023, एडवोकेट्स (अमेंडमेंट) बिल, 2023, पोस्ट ऑफिस बिल, 2023, चीफ इलेक्शन कमिश्नर एंड अदर इलेक्शन कमिशनर्स (अपॉइनमेंट कंडीशन ऑफ सर्विसेज एंड टर्म ऑफ ऑफिस) बिल, 2023, बॉइलर्स बिल, 2023, प्रोविजनल कलेक्शन ऑफ टेक्सेज बिल, 2023, सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (सेंकड अमेंडमेंट) बिल, 2023 एवं गवर्नमेंट ऑफ यूनियन टेरिटरीज (अमेंडमेंट) बिल, 2023 विधेयकों पर भी चर्चा होगी।