सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारोपियों को फांसी देने की मांग
अलीगढ़। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने युवा जिलाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर के नेतृत्व में राजस्थान में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की बदमाशों द्वारा गोली मारकर की गई निर्मम हत्या के विरोध में हत्यारों को फांसी दो, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी अमर रहे, जैसे नारे लगाते हुये तहसील गभाना पहुंचे प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी गभाना को ज्ञापन सौंपा। युवा जिलाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी सम्पूर्ण सवर्ण समाज के नेता थे उन्होंने समाज को संगठित करने के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया उनकी हत्या समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है। तहसील अध्यक्ष गभाना दीपक ठाकुर ने कहा कि बदमाशों ने जिस तरह से हत्या की है वो कानून को खुली चुनौती है जिससे देश में आक्रोश है इसलिए दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। जिला प्रवक्ता वेदप्रकाश शर्मा ने कहा कि श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी सवर्ण समाज के नेता थे जेएनयू में असामाजिक तत्वों ने दीवारों पर लिखा था ब्राह्मणो भारत छोड़ो तो सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने उसका विरोध किया और कहा था ब्राह्मणो को भारत से बाहर करने वालों को पहले क्षत्रियो की तलवारों से गुजरना पड़ेगा। इस दौरान , प्रदेश उपाध्यक्ष भगवानदास चौहान, प्रदेश महामंत्री गोविल सिंह जादौन, जिलाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ अरुण सिंह एडवोकेट , ब्लाक अध्यक्ष लोधा राजकुमार सिंह, देवव्रत सिंह चौहान, प्रमोद गौड़, ठा. राकेश सिंह, रोहित ठाकुर , भूरा सिंह, सुमित ठाकुर, पंकज चौधरी, जुगेंद्र सिंह, हरविंद्र सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह चौहान, सुधीर ठाकुर, धनंजय सिंह, रामू सिंह, भुवनेश्वर सिंह, संजय सिंह, सैनी सिंह, अंकुश गुप्ता,आदि ।