डीएम-एसएसपी ने समाधान दिवस के तहत थाना बन्ना देवी में सुनीं जनसमस्याएं

0
Alg 02 23

अलीगढ़।  भूमि एवं सामान्य विवादों से जुड़े मामलों का स्थानीय स्तर पर सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित कराने के लिये जिले के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम-एसएसपी ने थाना बन्ना देवी पहुॅचकर उपस्थित आये लोगों की समस्या व शिकायतों को सुना। कुछ शिकायतों का मौके पर तो कुछ का निस्तारण समयबद्धता एवं गुणवत्तापरक करने के निर्देश दिये गये।
डीएम-एसएसपी ने कहा कि जमीन सम्बन्धी मामलों को पुलिस व राजस्व टीम मौके पर जाकर दोनों पक्षों को सुन बिना किसी पक्षपात के अभिलेखों के अनुसार निराकरण सुनिश्चित कराएं। छोटे-बड़े स्थानीय विवादों का हल पंचायती तरीके से सुलह-समझौते के आधार पर निकाला जाए। अपनी समस्या लेकर थाना पहुॅचे प्रत्येक महिला व पुरूष की शिकायतें अच्छे से सुनी जाएं। फरियादी के प्रति प्रत्येक पुलिसकर्मी का सद््व्यवहार होना चाहिये।
इस दौरान एसएसपी ने थाने का निरीक्षण कर एफआईआर रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, बीट रजिस्टर, असलाह रजिस्टर एवं हवालात का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था पर संतोष जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे