बीजेपी सांसद वरुण गांधी का मोदी सरकार पर हमला,5 साल बाद अग्निवीर हो जाएंगे बेरोजगार
नई दिल्ली (एजेंसी)। पीलीभीत सीट से बीजेपी सांसद वरुण गांधी अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वरुण ने फिर से अग्निवीर योजना को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पांच साल बाद अग्निवीर युवा गांवों में बेरोजगार घूमते हुए दिखाई देने वाले हैं। क्या ये देश और वर्दी का अपमान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं का मनोबल गिरेगा। सांसद ने कहा, अग्निवीर के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को निर्धारित समय के बाद नौकरी से बाहर किया जाएगा। गांव में उन्हें रोजगार नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा, जो लाखों लोग हटाए जाएंगे, उनकी जिम्मेदारी कौन लेगा। उन्होंने कहा, देश नारों से नहीं, बल्कि नीतियों से चलता है। सांसद ने कहा, पिछले 10 साल में 13 लाख करोड़ के ऋण माफ किए गए। इसमें से अधिकांश उद्योगपतियों के हैं। गरीब का एक पैसा माफ नहीं हुआ। वरुण गांधी ने कहा कि हम संविदा के खिलाफ नहीं लेकिन महंगाई के आधार पर इनका भी मानदेय बढ़ाया जाए। बीमा का लाभ मिले, स्थायीकरण हो ताकि उन्हें भी अपनी अहमियत का एहसास हो। पिछले 10 साल में 13 लाख करोड़ के ऋण माफ किए गए, इनमें से ज्यादात्तर कर्जा उद्योगपतियों का माफ किया गया किसी गरीब का एक पैसा माफ नहीं हुआ।