महाठग सुकेश चंद्रशेखर का नया शगूफा,सत्येंद्र जैन, अरविंद केजरीवाल व ‎तिहाड़ डीजी को दी लाखों की ‎रिश्वत

0

नई दिल्ली (एजेंसी)। महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दावा ‎किया है ‎कि सत्येंद्र जैन, अरविंद केजरीवाल व ‎तिहाड़ डीजी को उन्होंने लाखों की ‎रिश्वत दी है। इसके ‎लिए पत्र ‎लिखकर सीबीआई-एलजी से जांच की मांग की है। बता दें ‎कि करीब 200 करोड़ की ठगी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर इन ‎दिनों जेल में बंद हैं। सुकेश चंद्रशेखर ने सीबीआई और दिल्ली एलजी को दी शिकायत में दावा किया है कि उसने सतेन्द्र जैन, अरविंद केजरीवाल और पूर्व डीजी तिहाड़ संदीप गोयल को बतौर ‎रिश्वत लाखों रुपए दिए हैं। सुकेश चंद्रशेखर ने एक लेटर सीबीआई को ‎दिया है, जिसमें सतेन्द्र जैन, अरविंद केजरीवाल और एक्स डीजी तिहाड़ सन्दीप गोयल के खिलाफ शिकायत है। इसमें सतेन्द्र जैन की महाठग सुकेश के साथ बातचीत के चैट्स के तीन स्क्रीन शॉट्स भी लगाए हैं। इतना ही नहीं, सुकेश चंद्रशेखर ने दूसरी शिकायत एलजी को दी है, जिसमे जांच की बात की गई है। हालां‎कि इससे पहले भी सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के एलजी को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत की थी। इसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने सुकेश चंद्रशेखर की उस शिकायत को आगे की कार्रवाई के लिये केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास भेज दिया था, जिसमें उसने अपने अधिवक्ता को धमकी भरे कॉल मिलने की शिकायत की थी। मनी लॉन्ड्रिंग और विभिन्न लोगों को ठगने के आरोप में फिलहाल दिल्ली की जेल में बंद चंद्रशेखर ने पिछले साल आठ जुलाई को उपराज्यपाल को दी शिकायत की थी, ‎जिसमें दावा किया कि उसके अधिवक्ता अनंत मलिक को धमकी भरे फोन आ रहे हैं। ठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी शिकायत में कहा था कि वकील अनंत मलिक को ‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के पूर्व गृह मंत्री सत्येन्द्र जैन की ओर से बोलने का दावा करने वाले लोगों से धमकी भरे फोन ‎किए थे। चंद्रशेखर ने अपनी शिकायत में यह दावा भी किया कि फोन करने वाले ने कथित तौर पर मंडोली जेल में उन्हें परोसे जाने वाले भोजन में जहर मिलाने की धमकी दी थी। इस संबंध में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच की जा रही है। बता दें ‎कि 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग में सुकेश चंद्रशेखर मुख्य आरोपी है। वह कई अन्य मामलों में भी आरोपी है, जिसकी जांच ईडी, दिल्ली पुलिस और आर्थिक अपराध शाखा द्वारा की जा रही है। उस समय चंद्रशेखर और उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल दोनों को दिल्ली पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था। जब‎कि दिल्ली पुलिस और ईडी की जांच के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज, नोरा फतेही स‎हित अन्य से‎लिब्रिटी के नाम भी आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *