दिव्यांग जनों को आत्मनिर्भरता के लिए सोच बदलने की आवश्यकता

0
Divyang Jan

अलीगढ़ । नुमाइश प्रदर्शनी के मुक्तकाश मंच पर दिव्यांग एकता वेलफेयर सोसाइटी द्वारा दिव्यांग जागरूकता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के महासचिव विनोद रावत एडवोकेट रहे उक्त कार्यक्रम में साइबर सेल के प्रभारी अमित कुमार ने दिव्यांगजन को साइबर ठगी के बारे में विस्तार से बताया, इसी क्रम में दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय से डॉक्टर तुफैल द्वारा दिव्यांगजन सर्टिफिकेट्स के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग प्रमाण पत्र से क्या क्या लाभ मिलते हैं । उक्त कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थापक जितेंद्र कुमार सिंह ने दिव्यांगजनों से कहा दिव्यांग जनों को आत्मनिर्भर बनने के लिए केवल सोच बदलने की आवश्यकता है । कार्यक्रम का संचालन सत्येंद्र कुमार ने किया । कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने समस्त दिव्यांगजनों एवं बच्चों को सम्मानित किया। अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह में अंत में सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित और कार्यक्रम का समापन किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रवि कुमार चौहान बन की भरे खान जावेद अली अब्दुल वाजिद प्रेम कुमार रेचल प्रेमलता लक्ष्मी देवी सरिता खातून पूजा तोमर रफीक अहमद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे