नुमाईश में बढ़ने लगी रंगत लेकिन अव्यवस्थाओं ने पसारे पैर
अलीगढ़। जैसे-जैसे नुमाईश को दिन बढ़ते जा रहे हैं वैसे-वैसे लोगों की भीड़ आना शुरू हो गया है। 1 फरवरी से आज तक 6 दिन हो चुके हैं। लेकिन लोगों की भीड़ जिस प्रकार आनी चाहिए नहीं आ पा रही हैं। अलीगढ़ नुमाईश के तीनों मंचों पर कार्यक्रम हो रहे हैं लेकिन श्रोताओं के आज भी लाले पड़े हैं। अलीगढ़ नुमाईश में कृष्णांजलि नाट्यशाला, मुक्ताकाश मंच,और कोहिनूर मंच होने के बाद भी लोगों को नुमाईश तक खींचने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। मौजूदा हालात को देखते हुए यह लग रहा है नुमाईश में दुकानदार खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। कुछ दुकानदारों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि अभी नुमाईश की शुरूआत है। कुछ समय बाद सही हो जायेगी अगर मौसम खराब नहीं होता तो नुमाईश इस समय चर्म पर होती। बारिस के कारण जमीन में नमीं बनी है झूले भी कीचड़ के बीच चल रहे हैं। धीरे-धीरे मौसम साफ हो रहा है। मंगलवार को धूप निकलने से लोगों में कुछ उत्साह देखा गया। जिससे नुमाईश में भीड़ भाड़ नजर आयी। नुमाईश को सुचारू रूप से चलाने को प्रशासन भी अपने सभी सहयोगियों के साथ जुट गया है। अधिकारियों ने नगर निगम और सहायको को निर्देशित कर दिया है। नुमाईश में कोई अव्यवस्था नजर आये उसे तत्काल प्रभाव से दुरूस्त किया जाये अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें।