अलीगढ़ नुमाईश में आपका स्वागत है लेकिन गंदगी की भरमार है
अलीगढ़। नुमाईश में आप जायेंगे तो आपको नुमाईश प्रशासन द्वारा आपके स्वागत में विभिन्न प्रकार के स्वागत द्वार और विज्ञापन देखने को मिलेंगे लेकिन जैसे ही आप नुमाईश के भीतर प्रवेश करोगे तो आप देखोगे कि गंदगी और कीचड़ की आज भी भरमार मिलेगी। अगर आपके बच्चे सर्कस देखना चाहेंगे तो आपको कीचड़ के बीच से लेकर जाना पड़ेगा। आपको बता दूं कि रविवार को बारिस के बाद अलीगढ़ नुमाईश की हालत खस्ता हो गई थी। जिससे प्रशासन के इंताजामों की पोल पूरी तरह खुल गई थी। लेकिन इतने दिनों के बाद भी अलीगढ़ प्रशासन आज तक उसे दुरूस्त कराने में नाकाम साबित हुआ है। चारो तरफ अव्यवस्थओं का अम्बार लगा है। नुमाईश प्रभारी अपनी जिम्मेदारियों से मुंह फेरने से बाज नहीं आ रहे है। कहीं पत्थरों का ठेर लगा है तो कहीं गंदगी फैली हुई है। पुलिस प्रशासन द्वारा मनमानी की जा रही है दुकानदारों को नुमाईश में घुसने नहीं दिया जा रहा है। उनसे पास मांगा जा रहा है जो अभी तक नुमाईश के प्रभारी अधिकारी द्वारा जारी नहीं किया गया है। लोगों को अलीगढ़ नुमाईश में हो रही असुबिधाओं के लिए बहुत बुरा लग रहा है। प्रशासन के इस व्यवहार से दुकानदार काफी परेशान हैं। प्रशासन की मनमानी के चलते अलीगढ़ नुमाईश की वर्षों पुरानी छवि धूमिल होती जा रही है।