श्री रामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास भी अलीगढ़ में रहेंगे

0

अलीगढ़। अयोध्या धाम में रामलला के विग्रह के प्रतिष्ठा के बाद आचार्यों की टीम हरिगढ़ में राम परिवार के साथ सिद्धि विनायक के विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा कराएगी। नेपाल पीठ के शंकराचार्य श्री श्री कृष्णदास जी महाराज भी इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सहभागिता करेंगे। इतना ही नहीं श्री धाम चित्रकूट के संत प्रवर अंतर्राष्ट्रीय राम कथा प्रवक्ता अवधेश दास जी के मुखार बिंदु से श्री राम कथा की अमृत वर्षा होगी। यह जानकारी श्री अखिलेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट रघुवीरपुरी के अध्यक्ष सतीश गौड़ ने एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों को दीं।
अध्यक्ष सतीश गौड़ ने जानकारी देते बताया कि श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष एवं मणिराम छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास का आगमन एवं आशीष अभिसिंचित भी राम कथा के भक्तों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि श्री अखिलेश्वर महादेव मंदिर रघुवीरपुरी सैकड़ों वर्ष पुराना मंदिर है, जहां स्वयंभू शिव विराजमान हैं। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को मंदिर प्रांगण में प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू हो जाएगा, जो रामलला के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कराने वाले काशी के विझन आचार्यों द्वारा पूरी की जाएगी। 13 फरवरी को मंदिर से श्री विग्रहों की शोभायात्रा प्रातः 8.30 बजे शुरू होगी, जो मसूदाबाद चौराहा, होली चौक, गूलर रोड, मोरनी वाला पेच, महावीरगंज, बारहद्वारी होती हुई मंदिर पर विसर्जित होगी। 14 फरवरी को श्री विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दोपहर 2 बजे से रूद्राभिषेक किया जायेगा। सतीश गौड़ ने आगे बताया कि 15 फरवरी को संत प्रवर अवधेश दास महाराज श्री राम कथा की अमृत वर्षा शुरू करेंगे। इससे पूर्व कलश यात्रा की शुरूआत की जाएगी। श्री रामकथा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा।
अध्यक्ष सतीश गौड़ ने बताया कि श्री रामकथा के दौरान 16 फरवरी को श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास जी महाराज का सभी भक्तों को सानिध्य प्राप्त रहेगा। इस रामकथा का मुख्य आकर्षण श्रीमती शशि गौड़ द्वारा राम नाम का जप लेखन पुस्तिका भी होगी, जिन्हें पिछले 30 वर्षों से श्रीमती गौड़ 28 करोड़ श्री राम नाम जप के पन्नों में अपने भाव उकेर रही हैं।
प्रेस वार्ता में ट्रस्ट के सचिव मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष सतेन्द्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा, नवीन शर्मा, मुकेश सिंघल रामांचल, प्रवीन अग्रवाल, विनोद गुप्ता, सुभाष गौतम, ज्ञानेन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *