किसानों के मसीहा एवं सच्चे हितैषी थे स्व: चौधरी चरण सिंह-कृष्णा ठाकुर

0
Alg 05 23

अलीगढ़। भारतीय किसान यूनियन ” भानु ” कैम्प कार्यालय वीरपुरा पर युवा जिला अध्यक्ष अलीगढ़ कृष्णा ठाकुर के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री स्व: चौधरी चरण सिंह की 121वीं जयंती उनके छवि चित्र पर माल्यार्पण एवं मिष्ठान वितरण कर किसान दिवस के रुप में मनाई गई ।कृष्णा ठाकुर ने कहा कि स्व: चौधरी चरण सिंह सच्चे हितैषी थे उन्होंने कहा था देश की उन्नति एवं समृद्धि का रास्ता खेत खलिहान से हो कर जाता है देश के किसानों के हित लिए वो सदैव तत्पर रहते थे ।
जिला सचिव पिंटू शर्मा ने कहा कि स्व: चौधरी चरण सिंह ने अपना जीवन किसान की उन्नति के लिए समर्पित कर दिया हमें उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए । इस दौरान , ठा. लाखन सिंह, जुगेंद्र सिंह, कल्याण सिंह, जिला महासचिव डॉ. बलजीत चौधरी, सुमित ठाकुर, धर्मेंद्र चौधरी, पंकज चौधरी, राजेश तिवारी, हरीश सिंह, पवन चौधरी, कुक्कू पंडित, घनश्याम चौधरी, जतिन, आदि ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे