कड़ाके की ठण्ड़ और भूख से न मरे कोई गरीब-राजेश गौड़

0
Aligarh News 02

अलीगढ़। समाज कल्याण सेवा संस्थान संस्थान ट्रस्ट (रजि0) कार्य क्षेत्र – संपूर्ण भारत के द्वारा कृष्णापुरी स्थित मुख्य कार्यालय पर गरीबों को कड़कड़ाती ठंड से जान बचाने के लिए कंबलों का वितरण तथा गजक, रेवड़ी, मूंगफली, बिस्कुट के साथ गरम-गरम चाय पिलाई गई तथा रिक्शा वाले को एक माह का राशन भी दिया गया।
कार्यक्रम का मुख्य अतिथि शुभारंभ डॉ अभिनेश शर्मा (स्त्री रोग विशेषज्ञ ) , समाज कल्याण सेवा संस्थान ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़, प्रमुख समाज सेविका माया देवी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा एवं सेवानिवृत्ति प्रशासनिक अधिकारी (भारतीय बीमा निगम) विष्णु दत्त गौड़ ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि डॉक्टर अभिनेश शर्मा को संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़ एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने शाल उड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व सम्मान किया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर अभिनेश शर्मा द्वारा सभी को कंबलों का वितरण किया गया तथा एक दिव्यांग वृद्ध महिला को बाकर देने को कहा । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कड़कड़ती की ठंड में गरीबों की जान बचाने के लिए संस्था के द्वारा दोबारा कंबलों का वितरण किया जाना एवं गजक ,रेवड़ी, मूंगफली, बिस्कुट के साथ गरम-गरम चाय पिलाया जाना सराहनीय कार्य है भविष्य में मेरे लायक जो भी गरीबों के हित में सेवा होगी मैं करूंगी।
संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य गरीबों की सेवा करने के साथ किसी भी गरीब व्यक्ति की ठंड से जान ना जाए l साथ ही कहा कि गरीब मलिन बस्तियों एवं शहर में जगह-जगह जाकर गरीबों को कंबल एवं गर्म कपड़ों का वितरण शीघ्र ही किया जाएगा सार्वजनिक स्थलों पर चाय का वितरण भी कराया जाएगा।
कार्यक्रम में डॉक्टर अभिनेश शर्मा, माया देवी, राजेश गौड़, राकेश कुमार शर्मा, विष्णु दत्त गौड़ , बेबी रानी, श्याम प्रकाश शर्मा, धीरज गौतम, विजेता पंडित एवं साक्षी पंडित प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे