विराट के नाबाद शतक के साथ भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया
नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे विश्वकप क्रिकेट मैच में विराट कोहली ने अपने शतक को 6 रन के साथ पूरा किया। इसके साथ ही भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से पराजित किया। विराट कोहली ने इस मुकाबले में 103 नाबाद रन बनाकर भारत को जीत दिलाई। भारत और बांग्लादेश के बीच आज वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कार्यवाहक कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश टीम ने 50 ओवर के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए। बांग्लादेश टीम की तरफ से लिटन दास ने सबसे ज्यादा 66 रन की पारी खेली। उनके अलावा तानजिद ने 51 रन बनाए। वहीं, मुश्फिकुर रहीम ने 38 रन महमूदुल्लाह ने 46 रन बनाए।
भारतीय टीम को विश्व कप 2023 में लगातार चौथी जीत के लिए 257 रन का टारगेट मिला है।अगर बात करें दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो वनडे क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 40 मैच खेले गए है, जिसमें भारत ने 31 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं, बांग्लादेश को 8 मैचों में जीत मिली है। जबकि, एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका था।
भारत की प्लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश की प्लेइंग 11 – लिटन दास, तानजिद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम, तौहिद ह्ददय,महमूदुल्लाह, नासुम अहमद, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान और शरीफउल इस्लाम।