कब्जा हटवाने गई राजस्व व पुलिस टीम पर अवैध कब्जाधारियों ने की जमकर अभद्रता
अलीगढ़। थाना छर्रा क्षेत्र के गांव भमोरी में उपजिलाधिकारी अतरौली के आदेश पर गांव भमोरी बुजुर्ग में गाटा संख्या 586 खाद के गड्ढे पर हो रहे अवैध कब्जे को मुक्त कराने गए थे। यहां कब्जाधारियों ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के साथ जान से मारने की धमकी दी। लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। जानकारी के अनुसार सरकारी जमीन से कब्जा हटाने गई राजस्व व पुलिस टीम से कब्जाधारियों ने अभद्रता कर दी। आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। क्षेत्रीय लेखपाल ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। क्षेत्रीय लेखपाल नरेंद्र कुमार के अनुसार 9 दिसंबर को उपजिलाधिकारी अतरौली के आदेश पर गांव भमोरी बुजुर्ग में गाटा संख्या 586 खाद के गड्ढे पर हो रहे अवैध कब्जे को मुक्त कराने गए थे। यहां पूनम पत्नी जयप्रकाश, देवेश पुत्री वासदेव, गायत्री पत्नी कल्लू, जयदेवी पत्नी वासदेव, शान्ती देवी पत्नी वालकिशन, माया देवी पत्नी लालाराम, वासदेव पुत्र देवीराम, जयप्रकाश पुत्र कल्लू, वीरपाल पुत्र श्याम लाल ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के साथ जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली निरीक्षक बालेंद्र सिंह ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।